scriptUP Assembly Budget 3 Day Highlights : योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, जानिए क्या होगा खास | UP Budget 2025: Yogi Government to Present Budget Today, Key Highlights to Watch | Patrika News
लखनऊ

UP Assembly Budget 3 Day Highlights : योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, जानिए क्या होगा खास

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025 -26 का बजट पेश करेगी। सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक में बजट मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना दोपहर 1 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस वार्ता करेंगे।

लखनऊFeb 20, 2025 / 09:50 am

Ritesh Singh

Uttar Pradesh Budget 2025 Highlights

Uttar Pradesh Budget 2025 Highlights

 UP Assembly Budget 3 Day Highlight Big Announcement : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025 -26 का बजट पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें बजट मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजे विधान भवन के तिलक हाल में प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें बजट की प्रमुख घोषणाओं और सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्ष को दिया करारा जवाब, बजट सत्र के दूसरे दिन छाए बड़े मुद्दे 

बजट से जनता की क्या हैं उम्मीदें?

उत्तर प्रदेश की जनता को इस बजट से कई उम्मीदें हैं। खासकर किसान, युवा, महिलाएं और व्यापारी इस बजट से राहत भरे ऐलान की आशा कर रहे हैं।
कृषि क्षेत्र में सुधार: किसानों को सब्सिडी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार को लेकर घोषणाएं हो सकती हैं।
बेरोजगारी पर ध्यान: युवाओं के लिए नई नौकरियों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किए जा सकते हैं।
महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं: महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए नई योजनाओं की घोषणा संभव है।
बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर: गांवों में बिजली आपूर्ति को बेहतर करने और सड़कों व पुलों के निर्माण पर विशेष जोर दिया जा सकता है।
शिक्षा और स्वास्थ्य: सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सरकार नई योजनाओं को शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें

क्या योगी सरकार लाएगी ‘लाडली बहना’ जैसी योजना 


योगी सरकार के पिछले बजट पर एक नजर

पिछले साल योगी सरकार ने 6.90 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा और किसानों के लिए कई योजनाएं शामिल थीं। इस साल भी सरकार राज्य के विकास को गति देने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।

बजट के संभावित मुख्य बिंदु

  • किसानों को नई कृषि योजनाओं का लाभ
  • महिलाओं के लिए स्वरोजगार और सुरक्षा योजनाएं
  • युवाओं के लिए स्टार्टअप और नौकरी से जुड़ी घोषणाएं
  • मेट्रो, एक्सप्रेसवे और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए फंड
  • गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना का विस्तार
  • स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए नए अस्पतालों की घोषणा

बजट पेश करने के बाद प्रेस वार्ता

बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें बजट की विशेषताओं को विस्तार से बताया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / UP Assembly Budget 3 Day Highlights : योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, जानिए क्या होगा खास

ट्रेंडिंग वीडियो