scriptPakistan के बजट से बड़ा है योगी सरकार का बजट, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप | UP Budget is bigger than Pakistan budget see figures | Patrika News
लखनऊ

Pakistan के बजट से बड़ा है योगी सरकार का बजट, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

UP Budget vs Pakistan Budget: यूपी की योगी सरकार का पिछला बजट पड़ोसी देश पाकिस्तान की बजट से भी बड़ा था। सिर्फ यही नहीं, यूपी बजट ने बांग्लादेश, नेपाल, भूटान समेत कई राज्यों को पछाड़ दिया है।

लखनऊFeb 20, 2025 / 10:21 am

Sanjana Singh

Pakistan के बजट से बड़ा है योगी सरकार का बजट

Pakistan के बजट से बड़ा है योगी सरकार का बजट

Uttar Pradesh Budget: आज योगी सरकार का 9वां बजट पेश होने वाला है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उत्तर प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य है और इसलिए प्रदेश का बजट देश के अर्थव्यवस्था पर भी असर डालता है। 2025-2026 के इस बजट से प्रदेश के किसानों, महिलाओं, युवाओं और आम जनता को काफी उम्मीदें हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश का पिछला बजट पाकिस्तान के बजट से भी बड़ा था। आइए इसे आंकड़े के जरिए समझते हैं…

7.36 लाख करोड़ का था यूपी का बजट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए करीब 7,36,438 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इसमें से 5.32 लाख करोड़ रुपये रोजमर्रा के खर्चों (राजस्व व्यय) के लिए और 1.54 लाख करोड़ रुपये विकास कार्यों और नई योजनाओं (पूंजीगत व्यय) के लिए तय किए गए थे।

पाकिस्तान के बजट पर भारी पड़ा यूपी का बजट

योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 7.36 लाख करोड़ रुपए का था। पाकिस्तान ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना जो बजट पेश किया था, वो करीब 18.9 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए (PKR) का था। इगर पाकिस्तानी रुपए को भारतीय रुपए(1 INR ≈ 3.35 PKR) में बदला जाए तो पाकिस्तान का बजट करीब 5.65 लाख करोड़ रुपए का हुआ। इस हिसाब से यूपी का बजट पाकिस्तान के बजट से करीब 1.71 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है। 
यह भी पढ़ें

किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए खुलेगा खजाना, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

पाकिस्तान समेत कई पड़ोसी देश भी पिछड़े

आपको बता दें कि बजट के मामले में न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि कई पड़ोसी देश भी पीछे हैं। बांग्लादेश का बजट भारतीय रुपए में 5.70 लाख करोड़ रुपए, नेपाल का बजट 1.09 लाख करोड़ रुपए, अफगानिस्तान का बजट 4.97 लाख करोड़ रुपए और भूटान का बजट 80.5 अरब रुपए में है। 
UP Budget vs Pakistan Budget

Hindi News / Lucknow / Pakistan के बजट से बड़ा है योगी सरकार का बजट, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो