7.36 लाख करोड़ का था यूपी का बजट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए करीब 7,36,438 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इसमें से 5.32 लाख करोड़ रुपये रोजमर्रा के खर्चों (राजस्व व्यय) के लिए और 1.54 लाख करोड़ रुपये विकास कार्यों और नई योजनाओं (पूंजीगत व्यय) के लिए तय किए गए थे।
पाकिस्तान के बजट पर भारी पड़ा यूपी का बजट
योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 7.36 लाख करोड़ रुपए का था। पाकिस्तान ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना जो बजट पेश किया था, वो करीब 18.9 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए (PKR) का था। इगर पाकिस्तानी रुपए को भारतीय रुपए(1 INR ≈ 3.35 PKR) में बदला जाए तो पाकिस्तान का बजट करीब 5.65 लाख करोड़ रुपए का हुआ। इस हिसाब से यूपी का बजट पाकिस्तान के बजट से करीब 1.71 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है। पाकिस्तान समेत कई पड़ोसी देश भी पिछड़े
आपको बता दें कि बजट के मामले में न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि कई पड़ोसी देश भी पीछे हैं। बांग्लादेश का बजट भारतीय रुपए में 5.70 लाख करोड़ रुपए, नेपाल का बजट 1.09 लाख करोड़ रुपए, अफगानिस्तान का बजट 4.97 लाख करोड़ रुपए और भूटान का बजट 80.5 अरब रुपए में है।