scriptWeather Warning:आज भी आफत मचाएगी बारिश और ओलावृष्टि, 18 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम | Weather Warning: Rain and hailstorm will cause trouble today too, weather will remain bad till April 18 | Patrika News
लखनऊ

Weather Warning:आज भी आफत मचाएगी बारिश और ओलावृष्टि, 18 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम

Weather Warning:मौसम आज फिर से आफत मचा सकता है।आईएमडी ने आज भी उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक बारिश का दौर 18 अप्रैल तक चल सकता है।

लखनऊApr 12, 2025 / 01:16 pm

Naveen Bhatt

An alert for heavy rain, hailstorm and snowfall has been issued in Uttarakhand even today

उत्तराखंड में आज भी बारिश का येलो अलर्ट है

Weather Warning:खराब मौसम ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड में पिछले तीन दिन-चार से बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों और बागवानी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। वर्षाजनित कारणों से बीते दिनों दो लोगों की मौत भी हुई थी। आज सुबह से ही राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। इससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। आईएमडी के मुताबिक आज भी पूरे उत्तराखंड में झमाझम बारिश के आसार हैं। आज यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं राज्य के अन्य 11 जिलों में अनेकों स्थानों पर जमकर बारिश हो सकती है। आज ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। तेज अंधड़ चलने का भी खतरा रहेगा। आज पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन होने, सड़कें अवरुद्ध होने और नाले-नदियां उफान में आने की भी संभावना भी जताई है। आकाशीय बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान का भी अंदेशा है। आईएमडी के मुताबिक कल भी उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश के आसार हैं। राज्य में 14 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने के बाद 15 से 18 अप्रैल तक बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है।

आज पांच जिलों में बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में पिछले तीन-चार दिन से बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार रात भी जमकर बारिश हुई थी। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए थे। आज भी समूचे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। बारिश के कारण पहाड़ों में ठंड बढ़ गई है। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 3500 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार जताए हैं। बर्फबारी से ठंड में और भी बढ़ोत्तरी की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / Weather Warning:आज भी आफत मचाएगी बारिश और ओलावृष्टि, 18 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो