कहाँ-कहाँ होगा असर? पूर्वी उत्तर प्रदेश, तराई और अवध क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, अमेठी, बहराइच, लखीमपुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी जैसे जिलों में वज्रपात की आशंका है। गुरुवार को ही इन जिलों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई थीं।
फसल को भारी नुकसान इसी सप्ताह तेज आंधी और मूसलधार बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। अचानक मौसम बिगड़ने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। काले बादल, धूल भरी हवाएं और गरज-चमक से कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा छा गया। इस मौसम के कारण सबसे ज्यादा खतरा किसानों को ही है।
आगे कैसा रहेगा मौसम? मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार से फिर से बारिश के तेज होने के संकेत हैं। गुरुवार की बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।