CG Election 2025: पत्नी का नामांकन दाखिल करने पहुंचा शिक्षक, नोटिस हुआ जारी
CG Election 2025: नामांकन के अंतिम दिन जनपद पंचायत पिथौरा में अपने प्रभाव का प्रयोग कर समर्थकों के साथ अपनी पत्नी सुशीला मांझी का नामांकन दाखिल करने पहुंचे
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा में सरपंच पद प्रत्याशी सुशीला मांझी के पति पेशे से शासकीय शिक्षक वर्ग-3 विश्वनाथ मांझी प्राथमिक शाला नयापारा कला में पदस्थ हैं। नामांकन के अंतिम दिन जनपद पंचायत पिथौरा में अपने प्रभाव का प्रयोग कर समर्थकों के साथ अपनी पत्नी सुशीला मांझी का नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही शिक्षक की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। तस्वीर वायरल होने के बाद एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह ने बताया कि शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार-प्रसार और अपने प्रभाव का उपयोग कर निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने का प्रावधान नहीं है। लेकिन, इस नियम को धता बताकर शिक्षक विश्वनाथ मांझी को चुनावी गतिविधियों के देखा गया। इसके बाद एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इधर, ग्राम पंचायत खुटेरी से अन्य सरपंच पद के लिए उम्मीदवार मुकेश रात्रे ने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की है। मुकेश रात्रे ने बताया पेशे से शिक्षक चुनाव प्रभावित कर सकता है। अपने प्रभाव से उसने ग्राम में प्रचार-प्रसार भी करते देखा गया है, लेकिन अधिकारी इस मामले में उस पर विधिवत कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।
Hindi News / Mahasamund / CG Election 2025: पत्नी का नामांकन दाखिल करने पहुंचा शिक्षक, नोटिस हुआ जारी