scriptCG Accident: शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो लोगों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसा मोटरसाइकिल | Two people going to distribute wedding cards died | Patrika News
महासमुंद

CG Accident: शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो लोगों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसा मोटरसाइकिल

CG Accident: पठानिया ढाबा के सामने एनएच-53 में एक फरवरी को सपोस से रायगढ़ शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे सुरंगी पाली के तीन लोग अचानक ट्रैक्टर चालक के द्वारा ब्रेक मारने पर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर में जा घुसा जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस से मिली […]

महासमुंदFeb 03, 2025 / 01:32 pm

Love Sonkar

CG Accident: शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो लोगों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसा मोटरसाइकिल
CG Accident: पठानिया ढाबा के सामने एनएच-53 में एक फरवरी को सपोस से रायगढ़ शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे सुरंगी पाली के तीन लोग अचानक ट्रैक्टर चालक के द्वारा ब्रेक मारने पर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर में जा घुसा जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिव कुमार निषाद अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ए 4440 में अपने साथी सत कुमार नाग एवं सुनील निषाद के साथ सपोस से रायगढ़ शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: CG News: शादी से पहले सिकलसेल की जांच जरूरी, 478 मरीजों की पहचान, ज्यादातर है महिलाएं

मोटरसाइकिल को शिव निषाद चला रहा था दोपहर करीब 11.45 को पठानिया ढाबा के पास पहुंचे थे कि एक बिना नंबर का ट्रैक्टर के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अचानक ब्रेक मार दिया जिससे मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के पीछे एक्सीडेंट हो गया। मोटरसाइकिल चालक शिवकुमार निषाद पिता हरिसिंह निषाद (50) सुरंगी पाली] थाना.सांकरा एवं सत कुमार नाग पिता सुकलाल (45) सुरंगीपाली के सिर में गंभीर चोट लगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति सुनील निषाद को भी चोटे आई हैं। ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

Hindi News / Mahasamund / CG Accident: शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो लोगों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसा मोटरसाइकिल

ट्रेंडिंग वीडियो