scriptनिषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव ने की आत्महत्या, इस कैबिनेट मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप | Former state secretary of Nishad Party committed suicide, made serious allegations against this cabinet minister | Patrika News
महाराजगंज

निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव ने की आत्महत्या, इस कैबिनेट मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप

महराजगंज के पनियरा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है यहां निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके दो बेटों पर गंभीर आरोप लगाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।

महाराजगंजFeb 16, 2025 / 06:31 pm

anoop shukla

महराजगंज में रविवार की सुबह निषाद पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव व पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहा के टोला नरकटहा खुर्द निवासी धर्मात्मा निषाद ने अपने कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उन्होंने फेसबुक पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद व उनके पुत्र पूर्व सांसद प्रवीण निषाद व चौरीचौरा के विधायक श्रवण निषाद पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें

Lucknow Crime: माता-पिता की हथौड़े से सिर कूंचकर की हत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान !

कमरे में फंदे से लटक रहे थे पूर्व प्रदेश सचिव

जब तक लोगों को सूचना मिली तब लोग कमरे में पहुंचे तो वह फंदे से लटक रहे थे। सब लोग आनन-फानन में उन्हें पीपीगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही बड़ी ही संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर स्वजन गांगी बाजार-पीपीगंज मार्ग पर धरने पर बैठ गए।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर गंभीर आरोप

पार्टीजनों के मुताबिक नरकटहा खुर्द निवासी धर्मात्मा निषाद लंबे समय से निषाद पार्टी से जुड़े हुए थे।हाल के दिनों में उनका कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके पुत्रों से किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था।स्वजन शव को पोस्टमार्टम में ले जाने से पूर्व आरोपितों के विरुद्ध मांग कर रहे थे।SP महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mahrajganj / निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव ने की आत्महत्या, इस कैबिनेट मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो