कमरे में फंदे से लटक रहे थे पूर्व प्रदेश सचिव
जब तक लोगों को सूचना मिली तब लोग कमरे में पहुंचे तो वह फंदे से लटक रहे थे। सब लोग आनन-फानन में उन्हें पीपीगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही बड़ी ही संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर स्वजन गांगी बाजार-पीपीगंज मार्ग पर धरने पर बैठ गए।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर गंभीर आरोप
पार्टीजनों के मुताबिक नरकटहा खुर्द निवासी धर्मात्मा निषाद लंबे समय से निषाद पार्टी से जुड़े हुए थे।हाल के दिनों में उनका कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके पुत्रों से किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था।स्वजन शव को पोस्टमार्टम में ले जाने से पूर्व आरोपितों के विरुद्ध मांग कर रहे थे।SP महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।