इधर, ट्रक मालिक संदीप पटेल ने बताया में ट्रक भाटापाडा से बोरियां लेकर जबलपुर जा रहा था, अचानक ट्रक में शॉट सर्किट हो गया और ट्रक में लोड वारदानों में आग पकड़ ली और आग धधक उठी। जब तक वह कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जैसे ही आगजनी की खबर बीजाडांडी पुलिस को लगी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाना का प्रयास सभी के प्रयास से किया गया, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिसके कारण पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।
समय से नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
आग लगने की सूचना पाते तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड की सूचना दी गई। जिसके बाद निवास और मंडला से एक-एक फायर बिग्रेड ट्रक में लगी आग को बुझाने पहुंची, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया गया कि फायर बिग्रेड को सूचना देने के करीब तीन घंटे बाद ही दमकल वाहन घटना स्थल पहुंच सकी। यदि समय रहते फायर ब्रिगेड आ जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। ट्रक में करीब दस टन माल लोड था, जिसकी कीमत करीब 5 से 6 लाख के आस पास थी और ट्रक की कीमत करीब 10 से 15 लाख के आस पास बताई गई है।