MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लोगों की जान बचाने वाली एंबुलेंस से एक व्यक्ति की जान ले ली गई। एंबुलेंस चालाक की इस अमानवीयता को देख हर कोई दंग है। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस फरार एंबुलेंस चालाक की तलाश में जुटी है।
ये पूरा मामला मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस से टक्कर लगने से नारायण सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद उसी एंबुलेंस में घायल अवस्था में नारायण सिंह को शामगढ़ लाया गया। यहां पहुंचकर चालक ने चलती गाड़ी से पीड़ित को एक दुकान के सामने फेंका और मौके से फरार हो गया। इसके चलते पीड़ित की मौत हो गई। ये वारदात डिंपल चौराहा स्थित स्थित एक दुकान के सामने हुई। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एंबुलेंस चालाक की अमानवीयता(Cruelty of Ambulance Driver) रिकॉर्ड हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना का पता चलते ही लोगों ने पुलिस स्टेशन में मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। पुलिस फरार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
Hindi News / Mandsaur / एंबुलेंस चालक की क्रूरता: टक्कर के बाद चलती गाड़ी से घायल को फेंका, मौत!