scriptचिलचिलाती धूप में 7 साल की बेटी के साथ थाने के सामने धरने पर बैठी मां… | mp news mother and 7 year old daughter sit on dharna in front of police station | Patrika News
मंदसौर

चिलचिलाती धूप में 7 साल की बेटी के साथ थाने के सामने धरने पर बैठी मां…

mp news: महिला का आरोप बेटी से छेड़छाड़ के मामले में टीआई बना रहे समझौते का दबाव..धरने के दौरान विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे..।

मंदसौरMay 01, 2025 / 09:23 pm

Shailendra Sharma

mandsaur
mp news: मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है और गर्मी के कारण लोगों के हाल बेहाल हैं। वहीं दूसरी तरफ मंदसौर में शामगढ़ बस स्टेंड पर एक मां चिलचिलाती धूप में अपनी 7 साल की बेटी के साथ थाने के सामने धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठी महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी उस पर नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में आरोपी पक्ष से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।

चिलचिलाती धूप में बेटी के साथ मां का धरना

25 अप्रैल को एक नाबालिग के साथ एक नाबालिग आरोपी ने छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायत को लेकर परिवार जन पीड़िता के साथ थाने पहुंचे। यहां पर एक आवेदन दिया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि गरेाठ से महिला पुलिस अधिकारी को बुलाया गया और रिपोर्ट दर्ज की गई। उसके बाद नाबालिग आरोपी को पकड़ा और संबंधित न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे रतलाम बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। धरने पर बैठी पीड़िता की मां ने थाना प्रभारी धमेंद्र शिवहरे पर आरोप लगाया कि जब वो आवेदन देने थाने में गई तो टीआई ने आरोपी पक्ष से समझौता करने की बात कही।
यह भी पढ़ें

बीजेपी नेत्री के बेटे को ढूंढ रही पुलिस, बर्बाद की 27 साल की युवती की जिंदगी..


महिला से मिलने पहुंचे विधायक

थाने के सामने गर्मी में बेटी के साथ मां के धरने पर बैठे होने की खबर लगते ही सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग और जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार भी धरना स्थल पर पहुंचे। यहां पर पीड़िता की मां से दोनों जनप्रतिनिधियों ने चर्चा की। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से इस मामले को लेकर चर्चा भी की है। वहीं थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे का कहना है कि नाबालिग आरोपी को पकड़कर संबंधित न्यायालय में पेश किया था। जहां से उसे रतलाम बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया हैं। मैंने किसी भी प्रकार की कोई समझौते की बात नहीं कही हैं आरोप निराधार हैं।

Hindi News / Mandsaur / चिलचिलाती धूप में 7 साल की बेटी के साथ थाने के सामने धरने पर बैठी मां…

ट्रेंडिंग वीडियो