scriptधूप में धरने पर बैठीं मां-बेटी तो एसपी ने टीआई पर लिया एक्शन… | mp news SP line attached Shamgarh TI Dharmendra Shivhare | Patrika News
मंदसौर

धूप में धरने पर बैठीं मां-बेटी तो एसपी ने टीआई पर लिया एक्शन…

mp news: नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में उसकी मां से समझौता के लिए कहने वाले टीआई धर्मेन्द्र शिवहरे लाइन अटैच…।

मंदसौरMay 01, 2025 / 10:22 pm

Shailendra Sharma

mandsaur news
mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर के शामगढ़ में एक मां अपनी 7 साल की बेटी के साथ बुधवार को चिलचिलाती धूप में टीआई को हटाने की मांग को लेकर थाने के सामने धरती पर बैठ गई थी। इस मामले में एसपी ने एक्शन लिया है और टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। महिला ने आरोप लगाया था कि नाबालिग बेटी से हुई छेड़छाड़ के मामले में टीआई ने उन्हें समझौता करने के लिए कहा है। महिला के आरोप को एसपी ने गंभीरता से लिया और टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।

एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच

शामगढ़ थाने के टीआई धर्मेन्द्र शिवहरे को नाबालिग लड़की से हुई छेड़छाड़ के मामले में उसकी मां को समझौता करने के लिए कहने के आरोप में एसपी अभिषेक आनंद ने लाइन अटैच कर दिया है। इसकी जानकारी सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने सोशल मीडिया पर दी। शामगढ़ थाने का प्रभार अभी कुछ समय के लिए चंदवासा चौकी प्रभारी मनोज महाजन को दिया गया है। इधर टीआई के लाइन अटैच होने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव धरना स्थल पर पहुंची और धरने पर बैठी पीड़िता की मां को जूस पिलाकर धरना खत्म कराया।
यह भी पढ़ें

स्टेशन छोड़ने के बहाने रात 2 बजे नाबालिग लड़की को उठाकर होटल ले गया डिप्टी जेलर…


विवादित रहा टीआई का पूरा कार्यकाल

टीआई धर्मेन्द्र शिवहरे का कार्यप्रणाली पहले भी विवादित में रही है। उन्हें पूर्व में अफजलुपर थाने से पुलिस लाइन किया था। इसके बाद थाना प्रभारी धमेंद्र शिवहरे की पोस्टिंग गरोठ थाने पर की गई। यहां पर आरोपी प्रत्यारोप के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने इनके खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शिवहरे को लाइन अटैच किया था। इसके बाद फिर से शामगढ़ थाना प्रभारी थाने की जिम्मेदारी दी गई और अब फिर लाइन अटैच किया गया है।

Hindi News / Mandsaur / धूप में धरने पर बैठीं मां-बेटी तो एसपी ने टीआई पर लिया एक्शन…

ट्रेंडिंग वीडियो