scriptईट भठ्ठे की दीवाल गिरी, दो मजदूर दबे, एक कि मौत | Brick | Patrika News
मऊ

ईट भठ्ठे की दीवाल गिरी, दो मजदूर दबे, एक कि मौत

थाना मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के कोलौरा कमालपुर गांव में ईट भट्टे पर कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर भट्टे का दिवाला गिर गया। इस घटना में मजदूर राम भवन की दर्दनाक मौत हो गई।

मऊMay 03, 2025 / 01:58 pm

Abhishek Singh

Double Murder
मऊ जिले के थाना मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के कोलौरा कमालपुर गांव में ईट भट्टे पर कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर भट्टे का दिवाला गिर गया। इस घटना में मजदूर राम भवन की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूर राम भवन गौहरपुर गांव का रहने वाला था।। मजदूर राम भवन की तीन लड़कियां और दो लड़के हैं जिनमें 2 लड़कियों की शादी हो चुकी। इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है जो झारखंड की रहने वाली है।

वहीं दीनानाथ ने बताया कि भट्टे पर हम लोग काम कर रहे थे। 7 साल काम कर रहा था। आज वह काहे की आज हम लोग काम बंद करेंगे अभी हम लोग बंद करने वाले ही थे फ्री हुए दोबारा वहां पर चले गए और भट्ठे की दीवार गिर गई। उसमें दब गए और एक लेडिस भी दबी थी।0 यह पूरी घटना कमलेश यादव के भट्टे पर घटी है। जो कि मड़ैया कोलौरा में स्थित है।

Hindi News / Mau / ईट भठ्ठे की दीवाल गिरी, दो मजदूर दबे, एक कि मौत

ट्रेंडिंग वीडियो