वहीं दीनानाथ ने बताया कि भट्टे पर हम लोग काम कर रहे थे। 7 साल काम कर रहा था। आज वह काहे की आज हम लोग काम बंद करेंगे अभी हम लोग बंद करने वाले ही थे फ्री हुए दोबारा वहां पर चले गए और भट्ठे की दीवार गिर गई। उसमें दब गए और एक लेडिस भी दबी थी।0 यह पूरी घटना कमलेश यादव के भट्टे पर घटी है। जो कि मड़ैया कोलौरा में स्थित है।