प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली थानाक्षेत्र की एक युवती की शादी 27 मई को होने वाली थी। युवती समेत पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था। पिता के न होने और भाई के छोटे होने की वजह से युवती खुद ही सारा काम कर रही थी। इस बीच वह अखयीपुर स्थित बैंक से बीस हजार रुपए लेकर वापस आ रही थी। रास्ते में दो नकाबपोश युवकों ने उसे रोक लिया। युवती के रुकते ही वो तेजाब की शीशी निकलने लगे। यह देख कर युवती शोर मचाने हुए भागने लगी। तेजाब युवती की पीठ पर पड़ा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। जब तक आस पास के लोग इकट्ठा होते दोनों युवक फरार हो चुके थे। घायल युवती को आजमगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
मामले में एसपी इलामारन जी. ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के साथ पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। पुलिस को प्रथम दृष्टया जमीन प्रकरण को लेकर यह घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही है, लेकिन पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।