घोसी नगर क्षेत्र के मझवारा मोड़ निवासी अजुल वर्मा कई वर्षों से मझवारा क्षेत्र के नकटा में श्रीकृष्ण ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा दुकान चलाते है। दुकानस्वामी रोज की तरह दुकान बंद कर दी और घर चले गए। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पीड़ित ने बताया कि चोरो ने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे 8 किलोग्राम चांदी, 50 ग्राम सोने के आभूषण और काउंटर में रखे 15 हजार रुपये नकदी चुरा ले गए।
सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचा और डायल 112 तथा कोतवाली पुलिस को चोरी की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी है। दुकानस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया है।