scriptMahakumbh 2025: अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ UP Police का एक्शन, 140 सोशल मीडिया हैंडल पर केस दर्ज | Mahakumbh 2025 case registered on 140 social media handles by UP Police | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ UP Police का एक्शन, 140 सोशल मीडिया हैंडल पर केस दर्ज

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक और फर्जी खबरें फैलाने पर सख्त एक्शन लिया है। यूपी पुलिस ने 140 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं।

प्रयागराजFeb 24, 2025 / 10:22 am

Sanjana Singh

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ UP Police का एक्शन, 140 सोशल मीडिया हैंडल पर केस दर्ज

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ UP Police का एक्शन, 140 सोशल मीडिया हैंडल पर केस दर्ज

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज की हैं। महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने मीडिया को बताया, “भ्रामक सामग्री साझा करने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल पर कार्रवाई करते हुए 13 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।” आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार प्लेटफार्मों पर नजर रख रही है, खासकर त्रिवेणी संगम में स्नान करने वाली महिला तीर्थयात्रियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा किए जाने के बाद निगरानी और सख्त कर दी गई है।

‘शिवरात्रि के लिए पूरी तरह तैयार’

इस बीच, महाकुंभ के अंतिम दिन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको लेकर डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि त्योहार के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने आश्वस्त किया, “यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महाकुंभ क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होंगी। भीड़ चाहे कितनी भी बड़ी हो, हम पूरी तरह तैयार हैं।”

महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब तक 62 करोड़ तीर्थयात्री प्रयागराज में त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों का संगम) में पवित्र स्नान कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग के अनुसार, रविवार को करीब 87 लाख (8.7 मिलियन) श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि के पहले होटल, फ्लाइट और ट्रासंपोर्ट सब मंहगे, प्रयागराज आने वाले लोगों को चुकानी पड़ रही है भारी कीमत

अयोध्या धाम में भीड़ नियंत्रण के उपाय

अयोध्या में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की भीड़ के सुचारू प्रबंधन और सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने व्यापक भीड़ नियंत्रण उपाय लागू किए हैं। डीएसपी यशवंत सिंह ने बताया, “महाशिवरात्रि के स्नान से पहले सतर्कता बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जिससे कुल सुरक्षा कर्मियों की संख्या 350 से अधिक हो गई है। चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है, एक होल्डिंग एरिया स्थापित किया गया है, जहां यात्रियों को व्यवस्थित रूप से लाया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम ट्रेनों के संबंध में नियमित घोषणाएं कर रहे हैं ताकि यात्री जागरूक रहें। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे। प्लेटफॉर्म पर क्षमता से अधिक लोग न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।”

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ UP Police का एक्शन, 140 सोशल मीडिया हैंडल पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो