scriptMau School News: नपेंगे लापरवाह शिक्षक, छात्र उपस्थिति को ले कर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश | Mau News: Careless teachers will be punished, District Magistrate's strict instructions regarding student attendance | Patrika News
मऊ

Mau School News: नपेंगे लापरवाह शिक्षक, छात्र उपस्थिति को ले कर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश

परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति को ले कर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसके संबंध में उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए हैं।

मऊFeb 28, 2025 / 02:38 pm

Abhishek Singh

परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति को ले कर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसके संबंध में उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में जनवरी की औसत उपस्थिति 70.74 प्रतिशत थी जो फरवरी में बढ़कर 75.18 प्रतिशत हो गई है। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति सिर्फ कोपागंज और नगर क्षेत्र में ही है।

जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को संबंधित विकासखंड में कम उपस्थिति वाले विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने तथा छात्र उपस्थिति बढ़ाने में खंड शिक्षा अधिकारियों का सहयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य में रुचि न लेने एवं समय सारणी अनुसार रुचि पूर्ण विषयों को न पढ़ाने से छात्रों की उपस्थिति प्रभावित होने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। शिक्षा क्षेत्र नगर क्षेत्र में सबसे खराब छात्र उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को विशेष रणनीति तैयार कर छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय प्रबंध समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित करने तथा उसमें भाग लेकर अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए भी कहा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवैध प्राइवेट विद्यालयों की जांच करने तथा बच्चों को परिषदीय स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने को कहा।
नगर क्षेत्र में नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण एमडीएम उपलब्ध न करने पर उन्होंने संबंधित संस्था को ब्लैक लिस्ट कराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा के दौरान कुल 990 निरीक्षण कार्यों के सापेक्ष अब तक 937 निरीक्षण कार्य पूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने कल तक शतप्रतिशत निरीक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डायट मेंटर एसआरजी तथा एआरपी को भी सपोर्टिव सुपरविजन कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कायाकल्प की समीक्षा के दौरान आठ शिक्षण क्षेत्र में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शिक्षा क्षेत्र परदहा एवं नगर क्षेत्र में अभी भी कार्य अवशेष होने पर उन्होंने इसे भी शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Mau / Mau School News: नपेंगे लापरवाह शिक्षक, छात्र उपस्थिति को ले कर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो