scriptMau News: 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त | Patrika News
मऊ

Mau News: 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त

इंदारा के सेंदुराइच गांव में गेहूं के खेत में 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर जिला अस्पताल भेजवाया।

मऊMar 18, 2025 / 09:56 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के कोपागंज थानाक्षेत्र के इंदारा के सेंदुराइच गांव में गेहूं के खेत में 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर जिला अस्पताल भेजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिन्दुराइच में प्राइमरी विद्यालय के पास सोमवार की सुबह नित्य की भांति ग्रामीण टहलने के लिए निकले थे। इस बीच गेहूं के खेत से बदबू आने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। खेत के नजदीक लोग पहुंचे तो 60 वर्षीय वृद्ध का लाश देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त और थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस टीम ने शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जानवर शव को बुरी तरह से नोंच दिए थे। वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Hindi News / Mau / Mau News: 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त

ट्रेंडिंग वीडियो