scriptMau News: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना सरायलखंसी का निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश | Mau News: Superintendent of Police inspected Sarayalkhasni police station, gave instructions to remove the deficiencies | Patrika News
मऊ

Mau News: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना सरायलखंसी का निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

पुलिस अधीक्षक इलाजीमारन ने थाना सरायलखंसी का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कमियों को दूर करने का आवश्यक निर्देश दिया।

मऊJan 03, 2025 / 06:56 pm

Abhishek Singh

मऊ पुलिस अधीक्षक इलाजीमारन ने थाना सरायलखंसी का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कमियों को दूर करने का आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गार्ड की सलामी ली गई तथा सलामी गार्ड में लगे पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया गया।

थाना परिसर का एसपी ने किया निरीक्षण

एसपी ने थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु तथा लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों/रिकार्डो को अद्यविक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा पाई गईं कमियों को अतिशीघ्र दूर करने हेतु सर्व सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सरायलखंसी एवं थाने के समस्त कर्मचारीगण व ग्राम चौकीदार उपस्थित रहे।

Hindi News / Mau / Mau News: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना सरायलखंसी का निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो