scriptMau News: तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की जलकर मौत, दो झुलसे | Mau News: A spark from a wire caused a fire in a hut, an old man was burnt to death, two were injured | Patrika News
मऊ

Mau News: तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की जलकर मौत, दो झुलसे

भरथिया कादीपुर गांव में एक बुजुर्ग चतुरी प्रसाद फूस से बने झोपड़ी में रहते थे। उसके ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरा हुआ था। अचानक तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।

मऊJan 03, 2025 / 10:01 pm

Abhishek Singh

Mau news

Mau news

कोपागंज थानाक्षेत्र के भरथिया कादीपुर गांव में झोपड़ी में आग लगने से जलकर 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की बचाने के चक्कर में दो लोग और झुलस गए।

झोपड़ी के ऊपर हाई वोल्टेज का तार

आपको बता दें कि भरथिया कादीपुर गांव में एक बुजुर्ग चतुरी प्रसाद फूस से बने झोपड़ी में रहते थे। उसके ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरा हुआ था। अचानक तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी झोपड़ी ही धू धू कर जलने लगी। उसमे सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गए। परिजन उन्हें ले कर जिला अस्पताल आए जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में दो लोग बुरी तरह झुलस गए। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Mau / Mau News: तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की जलकर मौत, दो झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो