Mau News: तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की जलकर मौत, दो झुलसे
भरथिया कादीपुर गांव में एक बुजुर्ग चतुरी प्रसाद फूस से बने झोपड़ी में रहते थे। उसके ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरा हुआ था। अचानक तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।
कोपागंज थानाक्षेत्र के भरथिया कादीपुर गांव में झोपड़ी में आग लगने से जलकर 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की बचाने के चक्कर में दो लोग और झुलस गए।
झोपड़ी के ऊपर हाई वोल्टेज का तार
आपको बता दें कि भरथिया कादीपुर गांव में एक बुजुर्ग चतुरी प्रसाद फूस से बने झोपड़ी में रहते थे। उसके ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरा हुआ था। अचानक तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी झोपड़ी ही धू धू कर जलने लगी। उसमे सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गए। परिजन उन्हें ले कर जिला अस्पताल आए जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में दो लोग बुरी तरह झुलस गए। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Hindi News / Mau / Mau News: तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की जलकर मौत, दो झुलसे