इस संबंध में पुलिस ने कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि होज़ेफा नसीम एक शातिर अपराधी है। वह लगभग 6 वर्षों से अफजाल साड़ी सेंटर में काम करता था। वह पिछले कई महीनों से अपने तीन दोस्तों मुहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल हई निवासी नवापुरा पश्चिम थाना दक्षिण टोला, साहब अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला, और मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद जकारिया निवासी हमीनपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ के साथ मिलकर अफजाल साड़ी सेंटर की दुकान और गोदाम से साड़ियां चुराकर उसे औने पौने दाम में बेच देते थे। इससे प्राप्त पैसे से वो विदेशों में घूमते थे।
पुलिस ने हौजेफा नसीम पुत्र नसीम निवासी कासिमपुरा खीरी बाग की निशानदेही पर उसके और नसीम के घर से कुल 6 हजार 6 सौ 88 साड़ियां बरामद की। इन सदियों की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।
पुलिस इन इन चारों अभियुक्तों में से हौजेफा और साहब को बंधा रोड से गुरुवार लगभग 4 बजे गिरफ्तार कर लिया ।