scriptWeather Update: मौसम का मिजाज बना रहा बीमार, सांस के मरीजों की बढ़ी तकलीफ | Patrika News
मऊ

Weather Update: मौसम का मिजाज बना रहा बीमार, सांस के मरीजों की बढ़ी तकलीफ

दिन में चल रही तेज और सर्द पछुवा हवाओं ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। दिन में निकल रही तेज तल्ख धूप और रात में पड़ रही सर्दी ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है।

मऊFeb 15, 2025 / 06:06 pm

Abhishek Singh

UP's weather will deteriorate on Valentine's Day

UP Weather: वेलेंटाइन-डे पर बिगड़ेगा यूपी का मौसम..

Weather news: दिन में चल रही तेज और सर्द पछुवा हवाओं ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। दिन में निकल रही तेज तल्ख धूप और रात में पड़ रही सर्दी ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है।

सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। लोग सर्दी, खांसी और न्यूमोनिया से पीड़ित हो रहे। जिला अस्पताल के ओपीडी में सांस से पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार इस मौसम में तापमान का उतार,चढ़ाव होता रहता है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का खास खयाल रखना चाहिए। बच्चों में हल्की खांसी और सर्दी जुकाम को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए। उन्हें ऐसी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाया जाना चाहिए। वहीं सांस के मरीजों को भी इस मौसम में खास खयाल रखना चाहिए।

Hindi News / Mau / Weather Update: मौसम का मिजाज बना रहा बीमार, सांस के मरीजों की बढ़ी तकलीफ

ट्रेंडिंग वीडियो