Mau News: मिड डे मील और छात्र उपस्थिति में जिले को मिला डी ग्रेड, डीएम ने बीएसए को दी कड़ी चेतावनी, तीन खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
सीएम डैश बोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार की देर शाम कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार की देर शाम कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की स्थिति काफी खराब रही। मिड डे मील योजना और छात्र उपस्थिति में जिले को डी ग्रेड मिला है। जिले की इस स्थिति के कारण जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले तीन खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।
Hindi News / Mau / Mau News: मिड डे मील और छात्र उपस्थिति में जिले को मिला डी ग्रेड, डीएम ने बीएसए को दी कड़ी चेतावनी, तीन खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश