जिलाधिकारी ने बैरकों के निरीक्षण के दौरान बच्चों को अपने जीवन को बेहतर बनाने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने राजकीय संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों की रुचियां के अनुसार दिनचर्या बनाने के निर्देश अधीक्षक को दिए। साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी को बच्चों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन एवं सुधार लाने हेतु कार्य करने को कहा। उन्होंने बच्चों के स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इसके लिए अतिरिक्त गतिविधियां भी कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
भोजन की गुणवत्ता सुधारने को दिया निर्देश
डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को संप्रेक्षण गृह में बंद किशोरो को गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा बेहतर सुविधाएं अनवरत उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान समस्त बैरकों में बंद बच्चों से वार्ता की तथा उनके जीवन में बेहतर सुधार लाने हेतु बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने हेतु प्रेरित भी किया। साथ ही बच्चों से उनकी रुचियो के अनुसार उनको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित भी किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों के बीच हुई सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया तथा अन्य समस्त बच्चों को भी कुछ सीखने तथा अपने रुचि के अनुसार स्किल डेवलपमेंट करने हेतु प्रेरित भी किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी साहित्य अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।