मुहम्मदाबाद गोहना में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। 1 सप्ताह के अन्दर 3 चोरियां हो गई लेकिन खुलासा किसी का नहीं हुआ। 1 सप्ताह पहले अस्पताल के बाहर से चोरी हो गई थी। और उसके 3 तीन बसपा के कैम्प कार्यालय से चोरी हुई थी। अभी इन चोरियों का खुलासा हुआ ही नही था कि बृहस्पतिवार को बरहदपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है।
मऊ•Mar 21, 2025 / 10:56 am•
Abhishek Singh
Hindi News / Mau / Mau news: मुहम्मदाबाद गोहना में चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा, पुलिस बपर उठे सवाल