scriptMau news: मुहम्मदाबाद गोहना में चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा, पुलिस बपर उठे सवाल | There is no sign of stopping theft in Muhammadabad Gohna | Patrika News
मऊ

Mau news: मुहम्मदाबाद गोहना में चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा, पुलिस बपर उठे सवाल

मुहम्मदाबाद गोहना में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। 1 सप्ताह के अन्दर 3 चोरियां हो गई लेकिन खुलासा किसी का नहीं हुआ। 1 सप्ताह पहले अस्पताल के बाहर से चोरी हो गई थी। और उसके 3 तीन बसपा के कैम्प कार्यालय से चोरी हुई थी। अभी इन चोरियों का खुलासा हुआ ही नही था कि बृहस्पतिवार को बरहदपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है।

मऊMar 21, 2025 / 10:56 am

Abhishek Singh

Mau news: मुहम्मदाबाद गोहना में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। 1 सप्ताह के अन्दर 3 चोरियां हो गई लेकिन खुलासा किसी का नहीं हुआ। 1 सप्ताह पहले अस्पताल के बाहर से चोरी हो गई थी। और उसके 3 तीन बसपा के कैम्प कार्यालय से चोरी हुई थी। अभी इन चोरियों का खुलासा हुआ ही नही था कि बृहस्पतिवार को बरहदपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान में पीछे से सेंध लगाकर लगभग 80 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया।

जानिए नया मामला के बारे में

खैराबाद गांव के अभय वर्मा की बाबा नाम से ज्वेलरी शॉप है। बुधवार रात को दुकान बंद करके वह घर चले गए थे। अगली सुबह पड़ोस के कबाड़ी दुकान के मालिक डब्बू ने दुकान में सेंध देखी और अभय को सूचित किया।
जब अभय ने दुकान का ताला खोला तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था। चोर करीब 40 हजार रुपए की आर्टिफिशियल ज्वेलरी और 30 हजार रुपए का सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए। चोरों ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए।
कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने मौके का निरीक्षण किया। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Mau / Mau news: मुहम्मदाबाद गोहना में चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा, पुलिस बपर उठे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो