scriptदरवाजा, नाली और बर्जा निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर परिजनों का आरोप, बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा | Dispute over construction of door, drain and verandah, family members accuse police of taking one-sided action, even elderly people were not spared | Patrika News
मऊ

दरवाजा, नाली और बर्जा निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर परिजनों का आरोप, बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा

सरायलखंसी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर में दरवाजा, नाली और बर्जा निर्माण को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद ने कुछ ही देर में उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए महिलाओं सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मऊMar 24, 2025 / 05:36 pm

Abhishek Singh

मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर में दरवाजा, नाली और बर्जा निर्माण को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद ने कुछ ही देर में उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए महिलाओं सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना किसी उचित जांच के एकतरफा कार्रवाई की और शांति भंग की धाराओं में महिलाओं और बुजुर्गों को भी गिरफ्तार कर लिया। 80 वर्षीय बुजुर्ग को मारपीट में गंभीर चोटें आईं, वहीं एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने उनके इलाज की व्यवस्था नहीं कराई।

वीडियोहो रहा वायरल

घटना का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी छत पर चढ़कर महिलाओं और पुरुषों को बलपूर्वक गिरफ्तार करते दिख रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों की पिटाई भी की, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, दरवाजा, नाली और बर्जा निर्माण को लेकर पड़ोसी पक्षों में कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई और मारपीट में बदल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक पक्ष के लोगों को ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे पक्ष पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
घायल बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला की हालत नाजुक होने के बावजूद उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जनता में आक्रोश, निष्पक्ष जांच की मांग

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सिर्फ एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करना न्यायसंगत नहीं है।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से वीडियो फुटेज के आधार पर सही जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Mau / दरवाजा, नाली और बर्जा निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर परिजनों का आरोप, बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा

ट्रेंडिंग वीडियो