मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर एवं आसपास के इलाकों में 28 अप्रैल को वज्रपात की आशंका है। चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, सोनभद्र, मीरजापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, सिद्धार्थनगर एवं आसपास के इलाकों में झोंकेदार हवा चलेगी।
मऊ जिले में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। वहीं शाम तक गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।