scriptWeather News: मऊ समेत आजमगढ़ मंडल में वज्रपात का अलर्ट | Patrika News
मऊ

Weather News: मऊ समेत आजमगढ़ मंडल में वज्रपात का अलर्ट

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है। आज पूरे दिन आसमान पर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। मौसम विभाग ने पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। तेज हुई बूंदाबांदी और तेज हवा से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है।

मऊApr 28, 2025 / 01:32 pm

Abhishek Singh

CG Weather Update: सुबह से शाम तक छाई रही बदली, तापमान से गिरावट में मिली राहत..
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है। आज पूरे दिन आसमान पर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। मौसम विभाग ने पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। तेज हुई बूंदाबांदी और तेज हवा से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है।

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर एवं आसपास के इलाकों में 28 अप्रैल को वज्रपात की आशंका है। चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, सोनभद्र, मीरजापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, सिद्धार्थनगर एवं आसपास के इलाकों में झोंकेदार हवा चलेगी।
मऊ जिले में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। वहीं शाम तक गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

Hindi News / Mau / Weather News: मऊ समेत आजमगढ़ मंडल में वज्रपात का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो