scriptमऊ में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, पहलगाम हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग | Demonstration by Muslim community in Mau, people took to the streets against Pahalgam attack | Patrika News
मऊ

मऊ में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, पहलगाम हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम लोगों में इस कायराना हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने बीती रात सड़क पर उतरकर विरोध जताया।

मऊApr 28, 2025 / 08:00 am

Abhishek Singh

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम लोगों में इस कायराना हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने बीती रात सड़क पर उतरकर विरोध जताया।
मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के कस्बे में मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ रोष जताते हुए हजारों की संख्या में, रात हाथों में तिरंगा और मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया।
सभी प्रदर्शनकारियों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधी हुई थी हाथों में मोमबत्तियां ली हुई थी। इन लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे लोगों को धर्म पूछकर मारा गया, जो कि मानवता के खिलाफ है। लोगों ने सरकार से इस हमले का बदला लेने की मांग की।

Hindi News / Mau / मऊ में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, पहलगाम हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो