scriptसीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- जो बदनाम करेगा, वो नहीं बचेगा | CM Yogi showered flowers on Kanwariyas, said- Yogi government is strict on Kanwar Yatra, said – "Whoever defames will not be spared!" | Patrika News
मेरठ

सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- जो बदनाम करेगा, वो नहीं बचेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर मेरठ पहुंचे। हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों से सतर्क और जिम्मेदार रहने की अपील की।

मेरठJul 20, 2025 / 02:25 pm

Aman Pandey

Kanwar cm yogi

मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां श्रद्धा और भक्ति का माहौल है, वहां कुछ लोग इस पवित्र यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा को निशाना बना रहे हैं।

‘भक्ति में बाधा डालने वालों को पहचानें, प्रशासन को तुरंत बताएं’

सीएम योगी ने कांवड़ियों से अपील की कि वे अपने बीच छिपे उपद्रवियों को पहचानें और तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा, “भगवान शिव मंगलकारी देवता हैं। कांवड़ यात्रा में सभी भक्तों को एक-दूसरे की परेशानियों का ध्यान रखना चाहिए। हमारा दायित्व है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखें। कोई भी शिव भक्त कानून को अपने हाथ में न ले और किसी भी गलत गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे।”

उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई!

सीएम योगी ने चेतावनी दी कि जो लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा, “हमारी सरकार कांवड़ यात्रा को भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक मानती है। सभी शिव भक्तों से मेरी विनम्र अपील है कि वे इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करें।”प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। स्वच्छता और सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं, और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

दूधेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन के बाद CM योगी ने दिए विकास कार्यों के निर्देश

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचने से पहले रविवार को ही गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने दूधेश्वरनाथ मंदिर जाकर भाजपा नेताओं के साथ दर्शन-पूजन किया। सीएम के दौरे को लेकर मंदिर के आसपास सुरक्षा चाक-चौबंद रही। इस दौरान सांसद अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने भी मंदिर में दर्शन किए।दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत महेंद्र नारायण गिरी ने बताया कि सीएम योगी से कॉरिडोर को लेकर वार्ता हुई, मंदिर के बाहर की दुकानें हटाई जाएंगी, सड़क का चौड़ीकरण होगा, और अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Meerut / सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- जो बदनाम करेगा, वो नहीं बचेगा

ट्रेंडिंग वीडियो