आज की रात का मौसम अपडेट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 5 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। खासतौर पर देर रात और सुबह के समय पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कोहरा ज्यादा प्रभावी रहेगा। कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है। कैसा रहेगा 6 जनवरी का मौसम?
सहारनपुर और मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ संभल रामपुर समेत आसपास के जिलों में 6 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि लखनऊ समेत अन्य जिलों में घना कोहरा बना रहेगा।
दर्जनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित
प्रदेश के दर्जनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग की ओर से अपडेट जारी कर दिया गया है। कई जिलों में 6 जनवरी को मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे प्रचंड ठंड पड़ सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी और ज्यादा बढ़ने की संभावना भी जताई गई है। उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश
पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के कारण ठंड और बढ़ने के आसार हैं। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के जिलों में 6 जनवरी को बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश के बाद इन जिलों में भी मौसम तेजी से बदल सकता है। कोहरा और ठंड दोनों की मार कई जिलों में देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञानी प्रदेशवासियों को ठंड से बचने के लिए आवश्यक तैयारियों की सलाह भी दे रहे हैं।