scriptUP News: मेरठ में STF का बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर | UP News shooter of Lawrence Bishnoi gang killed in encounter by STF | Patrika News
मेरठ

UP News: मेरठ में STF का बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर

UP News: मेरठ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को STF ने मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, 2023 में पैरोल पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया था।

मेरठFeb 26, 2025 / 09:37 am

Sanjana Singh

मेरठ में STF का बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर

मेरठ में STF का बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर

UP News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मेरठ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ में मार गिराया। बुधवार सुबह मुंडाली इलाके में नोएडा STF और मेरठ पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं।

गोलियों की बौछार में ढेर हुआ इनामी बदमाश

STF की जवाबी फायरिंग में जितेंद्र को गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए। STF टीम ने घायल जीतू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गाजियाबाद हत्या कांड में था वांछित

हरियाणा के झज्जर जिले के आसौंदा थाना क्षेत्र के आसौंदा सिवान गांव का निवासी जितेंद्र 2023 में गाजियाबाद में हुई एक हत्या के मामले में फरार था। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में एनकाउंटर…पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले बदमाश को लगी गोली, साथी बदमाश फरार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था

2016 में झज्जर में डबल मर्डर करने के बाद जितेंद्र को उम्रकैद की सजा हुई थी। 2023 में पैरोल पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेल में रहने के दौरान जितेंद्र का संपर्क कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हुआ, जिसके बाद उसने उनके लिए काम करना शुरू कर दिया था।

Hindi News / Meerut / UP News: मेरठ में STF का बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो