scriptनाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 10 साल पहले दिया था वारदात को अंजाम | 20 years imprisonment for accused of kidnapping raping minor in moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 10 साल पहले दिया था वारदात को अंजाम

Kidnapping Raping Minor in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नाबालिग के साथ अपहरण और दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। मुरादाबाद के थाना भोजपुर इलाके में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने 20 साल कैद की सुनाई है।

मुरादाबादMar 21, 2025 / 05:27 pm

Mohd Danish

20 years imprisonment for accused of kidnapping raping minor in moradabad

नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा

Kidnapping Raping Minor in Moradabad: मुरादाबाद जिले के थाना भोजपुर में एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दोषी को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई। विशेष न्यायधीश पॉक्सो कोर्ट ने यह फैसला दिया और दोषी पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

जानें पूरा मामला

थाना भोजपुर में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म में दोषी को 20 साल की सजा सुनाई गई है। विशेष न्यायधीश पॉक्सो कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने दोषी पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। घटना 7 सितंबर, 2015 की है। पीड़िता की मां की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में कहा कि उसके पति 31 अगस्त को रामपुर में मजदूरी करने गए थे। वह भी खेत पर गई। घर में उसकी बेटी अकेली थी।
यह भी पढ़ें

डायल 112 कार में अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों ने कूद कर बचाई जान, देखते-देखते आग का गोला बनी गाड़ी

8 दिन बाद नाबालिग हुई बरामद

इसी दौरान कटघर के पीतल नगरी निवासी मनोज और देसराज और भोजपुर का शोभित घर पहुंचे और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। वापस लौटने पर पड़ोसियों से जानकारी मिली। पुलिस ने 8 दिन बाद नाबालिग को बरामद कर लिया। घटना में पुलिस को शोभित व मनोज के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस ने देसराज खिलाफ अदालत में आरोप पत्र पेश किया। कोर्ट ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल कैद की सुनाई है।

Hindi News / Moradabad / नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 10 साल पहले दिया था वारदात को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो