scriptMoradabad News: छात्राओं को कार से रौंदने वाले आरोपी अरेस्ट, दो छात्राएं आईसीयू में भर्ती | Accused who crushed girl students with car arrested in moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: छात्राओं को कार से रौंदने वाले आरोपी अरेस्ट, दो छात्राएं आईसीयू में भर्ती

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में तेज रफ्तार कार ने 12वीं की छह छात्राओं को टक्कर मार दी थी। जिसमे दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने कार चला रहे युवक शगुन सिंह और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मुरादाबादFeb 09, 2025 / 12:05 pm

Mohd Danish

Accused who crushed girl students with car arrested in moradabad

Moradabad News: छात्राओं को कार से रौंदने वाले आरोपी अरेस्ट..

Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद में रामगंगा विहार में छेड़खानी के विरोध में 12वीं की छह छात्राओं को कार से कुचलने के मुख्य आरोपी शगुन सिंह और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं हालत गंभीर होने पर एक छात्रा को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। जबकि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती दो छात्राओं को अभी आईसीयू में रखा गया है।

ये था पूरा मामला

मुरादाबाद के गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी 12वीं की छह छात्राओं को तेज रफ्तार कार से टक्कर मारने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के समय एक छात्रा बोनट में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती चली गई थी। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया था।
यह भी पढ़ें

प्रपोज-डे पर लड़की ने ठुकराया प्यार तो बौखलाया प्रेमी, छात्रा से की बदसलूकी

सभी छात्राएं शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में 12वीं में पढ़ती हैं। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। छात्राएं स्कूल से एडमिट कार्ड लेकर हाईस्ट्रीट जा रही थीं। गोल्डन गेट स्कूल के पास खड़ी थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा थी।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: छात्राओं को कार से रौंदने वाले आरोपी अरेस्ट, दो छात्राएं आईसीयू में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो