जेवर उतरवाकर ठग हुए फरार
बस अड्डे पर ठगों ने महिला से उसके कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र उतरवा लिए और एक बैग में रखवा लिया। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
थानाध्यक्ष गलशहीद सौरभ त्यागी और उनकी टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पता चला कि इस वारदात को दिल्ली के एक शातिर गिरोह ने अंजाम दिया है।
दिल्ली से तीन आरोपी गिरफ्तार
शनिवार को पुलिस ने नई दिल्ली के कंझावाला थाना क्षेत्र की सावदा जेजे कॉलोनी निवासी सुभाष और रोहित, तथा रनौला थाना क्षेत्र के शिव विहार उत्तम नगर निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है।
नकदी और जेवरात बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 35,600 रुपये नकद, पीड़िता के कुंडल, एक मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
वारदात के बाद उत्तराखंड भागे थे
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तराखंड भाग गए थे। गिरोह ने अलग-अलग शहरों में भी इसी तरह की घटनाएं की हैं। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम को इनाम और प्रशस्ति पत्र
एसएसपी सतपाल अंतिल ने सफल खुलासे पर थानाध्यक्ष और उनकी टीम की सराहना करते हुए उन्हें 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।