scriptबाबा साहेब की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने किया संविधान के मूल्यों का स्मरण, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण | ambedkar jayanti 2025 news in hindi | Patrika News
मुरादाबाद

बाबा साहेब की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने किया संविधान के मूल्यों का स्मरण, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Ambedkar Jayanti 2025: मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष जयवीर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और अम्बेडकर पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मुरादाबादApr 14, 2025 / 03:48 pm

Mohd Danish

ambedkar jayanti 2025 news in hindi

बाबा साहेब की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने किया संविधान के मूल्यों का स्मरण..

Ambedkar Jayanti 2025 News in Hindi: मुरादाबाद में सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयवीर यादव की अगुआई में सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी, नेता, विधायक और सांसद मौजूद रहे। सभी ने गले में पट्टियां, हाथों में पोस्टर व बोर्ड लेकर ‘जय भीम’, ‘जय समाजवाद’, ‘जय संविधान’ के नारों के साथ समारोह की शुरुआत की।

‘संविधान ही संजीवनी है, संविधान ही ढाल है’ – जयवीर यादव’

समारोह में जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित जनसमूह को जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करते हुए एकजुट होकर संविधान और आरक्षण को बचाना होगा। उन्होंने कहा, “जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हमारे अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे।”
उन्होंने मुख्यमंत्री के बुद्धि विहार आगमन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां संविधान साहित्य पार्क का उद्घाटन होना है, वहीं उसी स्थान पर असंवैधानिक रूप से रातोंरात एक मंदिर स्थापित कर दिया गया। बुद्धि विहार के लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद पार्क को सील किया गया, लेकिन बाद में अधिकारियों के संरक्षण में फिर से मंदिर बना दिया गया। यह विषय अत्यंत चिंतनीय है।

‘स्वाभिमान से जीने का अधिकार बाबा साहेब की देन’ – सांसद रूचि वीरा

समारोह में सांसद रूचि वीरा ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पीडीए समाज के लोग स्वाभिमान और स्वमान के माध्यम से अपनी निर्णायक शक्ति प्राप्त कर सकते हैं और उत्पीड़न, अत्याचार व नकारात्मक शक्तियों का संविधान के माध्यम से जवाब दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद के डियर पार्क में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त, इलाके में मचा हड़कंप

बाबा साहेब अमर रहें के नारों के साथ निकाली रैली

समारोह उपरांत सभी नेताओं ने पार्टी कार्यालय से बाबा साहेब अमर रहें, हर ज़ुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है, और तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो जैसे नारों के साथ पैदल रैली निकाली। रैली अम्बेडकर पार्क पहुँची, जहाँ सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Hindi News / Moradabad / बाबा साहेब की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने किया संविधान के मूल्यों का स्मरण, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो