मुरादाबाद मंडल के चार स्टेशनों पर शुरुआत
रेल मंडल में पहली बार मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार और देहरादून स्टेशनों पर मेडिकल आउटलेट्स खोले जाएंगे। इन स्टेशनों पर यात्री डॉक्टर के पर्चे पर लिखी गई दवाएं आसानी से खरीद सकेंगे। उत्तर रेलवे में लखनऊ के बाद मुरादाबाद ऐसा दूसरा स्थान होगा जहां यह सुविधा शुरू हो रही है।
यात्रियों को मिलेगा आपातकालीन लाभ
सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अब यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही जीवनरक्षक दवाएं मिल सकेंगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि आपात स्थिति में जान भी बचाई जा सकेगी। अब तक ऐसी स्थिति में कंट्रोल रूम से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को बुलाया जाता था, लेकिन दवा उपलब्ध न होने की स्थिति में इलाज अधूरा रह जाता था।
रेलवे ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया
रेलवे प्रशासन ने इन मेडिकल शॉप्स के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior DCM) आदित्य गुप्ता के अनुसार, इन आउटलेट्स के लिए इसी माह निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। यात्रियों को अब दवा आदि के लिए स्टेशन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मुरादाबाद स्टेशन से रोजाना 160 ट्रेनों की आवाजाही
मुरादाबाद स्टेशन से रोजाना लगभग 160 ट्रेनों का संचालन होता है और करीब 30,000 यात्री यहां चढ़ते-उतरते हैं। सफर के दौरान कई बार यात्रियों को स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती हैं, जिसके कारण उन्हें बीच रास्ते में उतरना पड़ता है। मेडिकल शॉप्स की सुविधा इस परेशानी को काफी हद तक दूर करेगी।