scriptपति ने प्रेमी से मिलने से रोका तो पत्नी बोली, नीले ड्रम में पैक कर दूंगी, देर नहीं लगेगी | wife said she will pack it in blue drum In Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

पति ने प्रेमी से मिलने से रोका तो पत्नी बोली, नीले ड्रम में पैक कर दूंगी, देर नहीं लगेगी

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक फैक्टरी कर्मचारी ने अपनी पत्नी और एक ऑटो चालक पर अवैध संबंधों और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि पत्नी उसे ‘नीले ड्रम में पैक’ करने की धमकी देती है और मेरठ जैसी घटना दोहराने की चेतावनी दे चुकी है।

मुरादाबादMay 04, 2025 / 01:16 pm

Mohd Danish

wife said she will pack it in blue drum In Moradabad

पति ने प्रेमी से मिलने से रोका तो पत्नी बोली, नीले ड्रम में पैक कर दूंगी..

Moradabad News Today: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक फैक्टरी कर्मचारी ने अपनी पत्नी और एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि उसकी गैर-मौजूदगी में पत्नी के पास एक अन्य समुदाय का युवक, जो ऑटो चालक है, मिलने आता है। विरोध करने पर पत्नी और युवक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

संबंधित खबरें

‘पाबंदी लगाई तो मेरठ जैसी घटना दोहरा दूंगी’ – पत्नी की धमकी

पीड़ित पति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि जब उसने पत्नी से युवक के आने पर आपत्ति जताई, तो पत्नी ने धमकी दी कि अगर उसके मिलने-जुलने पर पाबंदियां लगाईं तो मुरादाबाद में “मेरठ जैसी घटना” को अंजाम देने में देर नहीं लगेगी।

नीले ड्रम में पैक कर दूंगी

पति का आरोप है कि उसकी पत्नी बार-बार कह रही है कि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे “नीले ड्रम में पैक कर देगी”। इन धमकियों से दहशत में आए पीड़ित ने मझोला थाने में शिकायत दी और उचित कार्रवाई की मांग की है।

18 साल पहले हुआ था निकाह

पीड़ित ने बताया कि उसका निकाह 18 साल पहले मोहल्ले की ही एक युवती से हुआ था। वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ हंसी-खुशी जीवन बिता रहा था, लेकिन कुछ महीनों से पत्नी का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया। वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगी है और बाहरी व्यक्ति से मेलजोल बढ़ा लिया है।

थाने में हुआ समझौता, फिर भी जारी रहा मिलना-जुलना

पति ने पहले भी इस मामले में मझोला थाने और पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। घर लौटने के बाद भी युवक का आना-जाना जारी रहा।

घर में घुसकर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित का कहना है कि 30 अप्रैल को ऑटो चालक अपने चार साथियों के साथ घर में घुस आया और उसके साथ मारपीट की। जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित का प्रार्थना पत्र मझोला थाने को सौंपा गया है। थाना प्रभारी आरपी शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / पति ने प्रेमी से मिलने से रोका तो पत्नी बोली, नीले ड्रम में पैक कर दूंगी, देर नहीं लगेगी

ट्रेंडिंग वीडियो