झांसा देकर गांव लाया, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
पीड़िता के मुताबिक आरोपी जालंधर में नौकरी करता था, वहीं राहुल नाम से पहचान बनाकर महिला से संपर्क किया और धीरे-धीरे प्रेम संबंध बना लिए। बाद में महिला और उसके दो बच्चों को अपने गांव ले आया। यहां उसने शादी का वादा कर महिला से शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने विवाह की बात कही तो आरोपी ने निकाह करने की शर्त रखी।
धर्म परिवर्तन से इनकार पर सामूहिक दुष्कर्म
महिला ने जब इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार किया तो आरोप है कि युवक ने अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह भागकर नौगांवा सादात थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी से लगाई न्याय की गुहार, हिंदू संगठनों में रोष
पुलिस की निष्क्रियता से नाराज महिला सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपा। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।