scriptमुरादाबाद में तेंदुए ने किसान पर किया हमला, खेत में पानी छोड़ने गए थे बुजुर्ग, मच गई चीख पुकार | Leopard attacked a farmer in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में तेंदुए ने किसान पर किया हमला, खेत में पानी छोड़ने गए थे बुजुर्ग, मच गई चीख पुकार

Leopard Attacked in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग किसान लहूलुहान हो गए। खेत में छुपे तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक हमला किया। हमले में किसान जख्मी हो गए। घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई।

मुरादाबादMar 18, 2025 / 02:53 pm

Mohd Danish

Leopard attacked a farmer in Moradabad

Leopard attacked a farmer in Moradabad

Leopard attacked a farmer in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में किसान मलखान सिंह खेत पर काम कर रहे थे। तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल किसान को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीण डर का माहौल है।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी की बेटी ने खेली होली, मौलवियों को ऐतराज, सपा पूर्व सांसद एसटी हसन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

घटना से ग्रामीण भयभीत

बता दें कि तेंदुए के हमले से एक किसान जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार वह खेत पर काम कर रहे थे। तभी किसान पर अचानक छुपे तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में किसान का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। चीख पुकार होने पर आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने डंडे लेकर आ गए। जिसके बाद तेंदुआ भाग गया। घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगवाए जाने की मांग की है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में तेंदुए ने किसान पर किया हमला, खेत में पानी छोड़ने गए थे बुजुर्ग, मच गई चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो