scriptमुरादाबाद में पुलिसकर्मी की पिटाई, होली खेलने से किया था मना, वर्दी भी फाड़ी, पुलिस कर रही तलाश | Policeman beaten up in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में पुलिसकर्मी की पिटाई, होली खेलने से किया था मना, वर्दी भी फाड़ी, पुलिस कर रही तलाश

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में होली पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। ड्यूटी कर रहे सिपाही से बाइक सवार लोगों ने जबरन होली खेलने की कोशिश की। आरोप है कि मना करने पर मारपीट की गई। सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मुरादाबादMar 18, 2025 / 09:05 pm

Mohd Danish

Policeman beaten up in Moradabad

Moradabad News: मुरादाबाद में पुलिसकर्मी की पिटाई..

Policeman beaten up in Moradabad: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस के एक पुलिसकर्मी की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। होली के दिन नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी की पिटाई की थी।

जानें पूरा मामला

मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइंस इलाके में फव्वारा चौक पर होली वाले दिन ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ बाइक सवारों ने मारपीट कर दी। आरोपी जबरन सिपाही के साथ होली खेल रहे थे। उसने मना किया तो युवकों ने मारपीट की। इस मामले में सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को किया अरेस्ट, कुंडल लूटने की घटना को दिया था अंजाम

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ट्रैफिक पुलिस के सिपाही इंद्रजीत ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी और बताया कि होली वाले दिन वह फव्वारा चौक अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने सिपाहियों से जबरन होली खेलने की कोशिश की। सिपाहियों ने होली खेलने से मना किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में पुलिसकर्मी की पिटाई, होली खेलने से किया था मना, वर्दी भी फाड़ी, पुलिस कर रही तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो