scriptUP News: यूपी का स्कूल बना जंग का अखाड़ा, प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर हुई मारपीट | UP school becomes a battleground | Patrika News
मुरादाबाद

UP News: यूपी का स्कूल बना जंग का अखाड़ा, प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर हुई मारपीट

UP News: यूपी के मुरादाबाद में प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने दोनों को सस्पेंड कर दिया और अलग-अलग स्कूलों में अटैच कर दिया।

मुरादाबादMay 03, 2025 / 08:10 pm

Mohd Danish

UP school becomes a battleground

UP News: यूपी का स्कूल बना जंग का अखाड़ा..

UP school becomes a battleground: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक प्राइमरी स्कूल से अनुशासनहीनता की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर उर्फ नंगला में प्रिंसिपल शकुंतला देवी और टीचर संगीता रानी के बीच खुलेआम मारपीट हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि टीचर ने प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस दौरान एक अन्य महिला भी टीचर के साथ मौजूद थी, दोनों ने मिलकर प्रिंसिपल को खरी-खोटी सुनाई।

संबंधित खबरें

बीएसए ने दोनों को किया सस्पेंड

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) विमलेश कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल की प्रिंसिपल शकुंतला देवी और सहायक अध्यापिका संगीता रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, दोनों को अलग-अलग स्कूलों में अटैच किया गया है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी स्कूल में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें

बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल और टीचर के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। करीब 15 दिन पहले भी इसी तरह का विवाद हुआ था। वायरल वीडियो सामने आने के बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को जांच सौंपी थी। उन्होंने स्कूल जाकर स्टाफ, बच्चों और अभिभावकों से बातचीत की और अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपी।

प्रिंसिपल पर बच्चों से झाड़ू-पोंछा लगवाने और अभद्र व्यवहार के आरोप

जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रिंसिपल शकुंतला देवी पर आरोप है कि वह स्कूल की रसोइयों से गाली-गलौज करती थीं और बच्चों से झाड़ू-पोंछा भी लगवाती थीं। अभिभावकों ने भी शिकायत की कि प्रिंसिपल उनके साथ दुर्व्यवहार करती थीं।

दोनों शिक्षिकाओं के दुर्व्यवहार की पुष्टि

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि टीचर संगीता रानी ने ही प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का दिया था, जिससे वह नीचे गिर गईं। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने शुक्रवार को ही दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया। शकुंतला देवी को प्राथमिक विद्यालय नरखेड़ा मूंढापांडे और संगीता रानी को प्राथमिक विद्यालय मिलक कुंडेवाली से सम्बद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब रेलवे स्टेशन पर ही मिलेंगी जरूरी दवाएं

अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त

बीएसए विमलेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि स्कूलों में शिक्षक और प्रशासन की अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / UP News: यूपी का स्कूल बना जंग का अखाड़ा, प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर हुई मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो