scriptUP Weather: यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं से बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना | UP Weather changed due to strong winds in these districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं से बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना

UP Weather Winds: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में मौसम एक बार फिर पलट रहा है। दिन में चली पछुआ हवाओं से पारा एक बार फिर नीचे आया है। आने वाले दिनों में बारिश के भी आसार हैं।

मुरादाबादFeb 14, 2025 / 07:35 pm

Mohd Danish

UP Weather changed due to strong winds in these districts of UP

UP Weather: यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं से बदला मौसम..

UP Weather Rains: यूपी के मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल और बिजनौर जिलों में तेज हवाएं चली। जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। इससे कई जिलों में दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। जबकि आगामी 19 फरवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।

इन जिलों में चलेगी तेज हवा

बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आज़मगढ़, रायबरेली, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

ठंडी हवाओं के बीच बारिश के भी आसार

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल (15 फरवरी) को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। यही स्थिति 16, 17 और 18 फरवरी को भी बनी रहेगी। वहीं आने वाले 19 तारीख को एक बार फिर यूपी का मौसम बदलेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं से बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो