इन जिलों में चलेगी तेज हवा
बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आज़मगढ़, रायबरेली, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
ठंडी हवाओं के बीच बारिश के भी आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल (15 फरवरी) को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। यही स्थिति 16, 17 और 18 फरवरी को भी बनी रहेगी। वहीं आने वाले 19 तारीख को एक बार फिर यूपी का मौसम बदलेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी।