बेटे की जान का संकट बताकर किया झांसे में
ठाकुरद्वारा के गांव रामनगर खागू वाला निवासी बबली पत्नी ऋषिपाल एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मी है। दोपहर को जब वह ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी, तभी मुस्लिम इंटर कॉलेज के पास दो अजनबी युवक उसके पास आए। उन्होंने उससे कहा कि वह बहुत परेशान दिख रही है और उसके बेटे पर भारी संकट है। युवकों ने डराया कि अगर तुरंत इसका समाधान नहीं कराया गया तो बेटे की जान जा सकती है।
मंत्र पढ़ने के बहाने उतारे गहने
महिला घबरा गई और युवकों की बातों में आ गई। उन्होंने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर कान में कुछ मंत्र पढ़े। इसके बाद महिला खुद को संभाल नहीं पाई और सुध-बुध खो बैठी। इसी दौरान युवकों ने उसके कानों से दो सोने के कुंडल और आठ बालियां उतार लीं। फिर उन्होंने महिला को एक बोतल दी और कहा कि उसमें कहीं से जल भर लाओ।
लौटने पर हो गया ठगी का एहसास
महिला जैसे ही जल लेने के लिए गई और कुछ देर बाद लौटी तो वहां से दोनों युवक और उसके गहने गायब थे। ठगी का एहसास होते ही वह रोने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, आरोपी फरार
पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। महिला ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि इससे पहले भी नगर व देहात क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक महिलाओं को इसी तरह तांत्रिकों ने निशाना बनाया है। लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में ठगों के हौसले बुलंद हैं और महिलाएं लगातार इनके जाल में फंस रही हैं।