scriptमोहर्रम मेले में दो पक्षों के बीच झड़प, मारपीट में कई घायल, कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद | Clashes between two parties in Moharram fair | Patrika News
मुरादाबाद

मोहर्रम मेले में दो पक्षों के बीच झड़प, मारपीट में कई घायल, कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद

Moharram 2025 News: यूपी के मुरादाबाद में मोहर्रम के मेले के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद झड़प हो गई। मारपीट में कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

मुरादाबादJul 07, 2025 / 10:45 am

Mohd Danish

Clashes between two parties in Moharram fair

मोहर्रम मेले में दो पक्षों के बीच झड़प | AI Generated Image

Clashes between two parties in Moharram fair: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी नगर में मोहर्रम के अवसर पर आयोजित मेले के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया। काजीपुरा चौराहे के पास किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

ताजिया जुलूस के दौरान भड़का मामला

रविवार को कुंदरकी कर्बला में ताजिया जुलूस के दौरान यह घटना घटी। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग ताजिया लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान चौराहे के पास किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कई लोग घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

इस झड़प में एक से दो लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर मामले को आगे बढ़ने से रोका।

शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए कुंदरकी नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Moradabad / मोहर्रम मेले में दो पक्षों के बीच झड़प, मारपीट में कई घायल, कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो