16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों के साथ-साथ सहारनपुर,
मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, रामपुर, शामली, बरेली और पीलीभीत जैसे जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बारिश जारी रह सकती है।
जुलाई में मॉनसून सक्रिय, लेकिन उमस भी परेशान कर रही
जुलाई महीने में मॉनसून सक्रिय हो चुका है, जिससे प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश हो रही है। हालांकि, बारिश के एक दिन बाद तेज धूप के कारण फिर से उमस भरी गर्मी लौट आती है। इसी वजह से लोग झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
7 से 9 जुलाई तक बारिश का असर रहेगा
मौसम विभाग ने बताया है कि 7 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का असर देखने को मिलेगा। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है, लेकिन इस दौरान कुछ इलाकों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी और ललितपुर में तेज बारिश की संभावना है। वहीं, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर और देहात, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर सहित अन्य जिलों में वज्रपात और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है।
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और वज्रपात के दौरान सतर्क रहें। खुले में बिजली गिरने की आशंका वाले स्थानों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। खासतौर से किसानों और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।