scriptचचेरी बहन को लेकर भागना चाहता था प्यार में पागल भाई, नहीं मानी तो की हत्या, इसी महीने थी युवती की शादी | brother madly in love wanted to elope with his cousin when she refused killed her | Patrika News
मोरेना

चचेरी बहन को लेकर भागना चाहता था प्यार में पागल भाई, नहीं मानी तो की हत्या, इसी महीने थी युवती की शादी

mp news: एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि आरोपी समाज के बंधनों को तोड़कर उससे शादी करना चाहता था। आरोपी अपनी बहन से एक तरफा प्यार करता था, लेकिन, जब चचेरी बहन नहीं मानी तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गया।

मोरेनाFeb 01, 2025 / 10:14 am

Faiz

mp news
mp news: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। एक तरफा प्यार में पागल चचेरे भाई ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है। आपको बता दें कि, जिले में एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि आरोपी समाज के बंधनों को तोड़कर उससे शादी करना चाहता था। आरोपी अपनी बहन से एक तरफा प्यार करता था और उसे समाज के बंधनों से दूर लेकर भागना चाहता था। लेकिन, जब युवती नहीं मानी तो आरोपी भाई ने चचेरी बहन को गोली मारकर मौके से फरार हो गया।
ये सनसनीखेज मामवा मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले पोरसा थाना इलाके के शेरपुरा का है, जहां चचेरी बहन के प्यार में पागल एक भाई ने पहले को युवती पर प्यार और शादी का दबाव बनाया, लेकिन जब युवती ने उसके इस नजरिये को घिनौना बताकर शादी से इनकार किया तो आग बबूला हुआ आरोपी युवती को गोली मारकर मौके से फरार हो गया। इस घटनाक्रम में युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल, मृतका के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- एमपी में बिछेगा नई सड़कों का जाल, नितिन गड़करी ने पास किए 415 करोड़, इन जिलों को होगा फायदा

मौते से पहले युवती ने दिया बयान

mp news
बताया जा रहा है कि, गंभीर हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, मौत से पहले युवती ने बताया कि आरोपी शादी करने की नीयत से उसे भगाकर ले जाना चाहता था। लेकिन, जब उसने बात मानने से इंकार किया तो आरोपी ने सबकुछ खत्म कर माफी मांगने की बात कहकर बहाने से युवती को खेत में बुलाया। यहां माफी मांगकर बात खत्म करने के बजाए एक बार फिर आरोपी ने उससे भागकर शादी करने का दबाव बनाया। लेकिन, जब युवती ने इससे इंकार किया तो आरोपी उसपर गोली चलाकर फरार हो गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर परिजन खेत पहुंचे। जहां युवती गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थी। परिजन तत्काल ही उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुरैना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया था, लेकिन यहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

14 फरवरी को होनी थी युवती की शादी

जानकारी ये भी सामने आई है कि, आरोपी की फिरोजाबाद में सगाई हो चुकी थी। लेकिन, उसकी इसी हरकतों के चलते उसकी सगाई भी टूट गई थी। इधर, इस घटनाक्रम में जान गवाने वाली युवती की भी 14 फरवरी को शादी होने वाली थी।

Hindi News / Morena / चचेरी बहन को लेकर भागना चाहता था प्यार में पागल भाई, नहीं मानी तो की हत्या, इसी महीने थी युवती की शादी

ट्रेंडिंग वीडियो