scriptमुरैना में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बेटे की मौत पिता गंभीर | firing between two parties in Morena land dispute son died and father serious | Patrika News
मोरेना

मुरैना में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बेटे की मौत पिता गंभीर

Morena Land Dispute : गंजरामपुर गांव में दो जमीनों के बीच पत्थर की मेड़ गाड़ने को लेकर विवाद शुरु हुआ था, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस घटनाक्रम में एक पक्ष के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई, जबि उसका पिता सर में फरसा लगने से घायल हुआ है।

मोरेनाFeb 02, 2025 / 02:22 pm

Faiz

Morena Land Dispute
Morena Land Dispute : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले गंजरामपुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, जमीन की हद पर पत्थर की मेड़ गाढ़ने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते बहस के बाद गालीगलौच से शुरु हुआ विवाद दो पश्रों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसका पिता घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह शुरु हुए विवाद में एक आसपास रहने वाले दो पक्षों के बीच बहस हुई, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फरसे से हमला कर दिया। इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाई दईं। गोली जमीन के मालिक के बेटे को लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि सिर में फरसा लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें- बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग, 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं, करोड़ों के नुकसान का अनुमान, Video

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Morena Land Dispute
घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसका इलाज शुरु कर दिया गया है। इस मामले में स्टेशन रोड थाना ने केस दर्ज कर लिया है। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, मृतक की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Morena / मुरैना में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बेटे की मौत पिता गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो