scriptअवतरण दिवस पर ज्ञानसागर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश | Patrika News
मुरैना

अवतरण दिवस पर ज्ञानसागर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

मुरैना में जन्मे समाधिस्थ जैनाचार्य ज्ञान सागर महाराज के अवतरण दिवस पर हुए कार्यक्रम, प्रसादी वितरित की

मुरैनाMay 03, 2025 / 11:58 am

Ashok Sharma

मुरैना. दिगम्बर जैन संत आचार्य ज्ञानसागर महाराज का 69वां अवतरण दिवस विभिन्न आयोजनों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। मुरैना में जन्में समाधिस्थ जैनाचार्य ज्ञानसागर महाराज के अवतरण दिवस पर ए बी रोड हाइवे पर स्थित ज्ञानतीर्थ जिनालय में श्री जिनेंद्र प्रभु के अभिषेक, शांतिधारा, पूजन के पश्चात ज्ञानसागर महाराज का अष्टदृव्य से पूजन किया गया। सभी गुरुभक्तों ने गुरुदेव के चरणों का प्रक्षालन कर, पूज्य श्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
ज्ञानतीर्थ महाआराधक परिवार एवं ज्ञानसागर भक्त परिवार ने संयुक्त रूप से जीवदया, शाकाहार, प्रसादी वितरण एवं शीतल पेय वितरित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में पदमचंद चौधरी ने मंगलाचरण किया। उपस्थित समाज के श्रेष्ठियों द्वारा आचार्य ज्ञानसागर महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी गुरुभक्तों ने सामूहिक रूप से गुरुदेव की भक्तिभाव के साथ महाआरती की। महा आरती में सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधु, माता बहिनें, युवा साथियों सहित जैन एवं जैनेतर समाज के बंधु उपस्थित थे।

गुरुभक्तों ने की प्रसादी वितरण

गुरुदेव के अवतरण दिवस पर ज्ञानसागर भक्त मंडल द्वारा मुरैना सकल जैन समाज के सहयोग से प्रसादी एवं शीतल पेय का वितरण किया। श्री पाŸवनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर मुरैना के मुख्य गेट पर एक भव्य पंडाल में प्रसादी वितरण का स्टॉल सजाया गया था। सभी युवा कार्यकर्ता आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूड़ी सब्जी, मीठा शरबत एवं शीतल पेय वितरित कर रहे थे। प्रसादी वितरण सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 03 बजे तक निरंतर चलता रहा। लगभग 1100 बंधुओं ने प्रसादी का लाभ प्राप्त किया।

इन लोगों ने की सहभागिता

गुरुदेव की गुणानुवाद सभा में सुमेदीलाल जैन, प्रेमचंद जैन, गैंदालाल जैन, मिथलेश शर्मा, संतोषीलाल बांदिल, पवन जैन, विनोद जैन, चंद्रप्रकाश जैन, जिनेश जैन, रमाशंकर जैन, दिनेश जैन, सुनील जैन, बनवारी जैन, अमित जैन, अनिल बरैया, नीलेश जैन, सुनीत, बृजेश जैन, मुकेश जैन, शैलू सर्राफ, शैलेन्द्र खनेता, राहुल, जितेंद्र, राजकुमार, सचिन, पंकज, विकास, शशांक, चेतनमाला, कुसुम जैन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Morena / अवतरण दिवस पर ज्ञानसागर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

ट्रेंडिंग वीडियो