scriptशिवाय अपहरण कांड: ग्वालियर पुलिस ने एनकाउंटर में घायल बदमाश राहुल गुर्जर के पिता व भाई को उठाया | Patrika News
मोरेना

शिवाय अपहरण कांड: ग्वालियर पुलिस ने एनकाउंटर में घायल बदमाश राहुल गुर्जर के पिता व भाई को उठाया

-ग्वालियर पुलिस फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दे रही दबिश, ड्रोन का भी लिया सहारा, मुरैना पुलिस भी दे रही दबिश

मोरेनाFeb 19, 2025 / 11:22 am

Ashok Sharma

मुरैना. ग्वालियर से अपहृत हुए शिवाय की रिहाई के बाद मुरैना पुलिस के कथित एनकाउंटर में घायल बदमाश राहुल गुर्जर निवासी जींगनी, बंटी गुर्जर निवरासी शिवलाल का पुरा को पुलिस रिमांड के बाद मुरैना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। वहां से बदमाशों को जेल भेज दिया। अब ग्वालियर पुलिस न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट लेकर ग्वालियर ले जाएगी।
उधर ग्वालियर पुलिस ने बदमाश राहुल गुर्जर के भाई मोनू गुर्जर व पिता भूरा गुर्जर को उठा लिया है। उनसे ग्वालियर में पूछताछ की जा रही है। इसी मामले में फरार अन्य दो बदमाश राहुल गुर्जर निवासी पिपरई और भोला गुर्जर निवासी गड़ोरा की गिरफ्तारी के लिए ग्वालियर व मुरैना पुलिस लगातार प्रयास कर रही है लेकिन आरोपी राजस्थान की सीमा में छिपे हुए हैं।
यहां बता दें कि ग्वालियर से शिवाय गुप्ता को बदमाश 13 फरवरी की शाम को काजी बसई गांव के पास एक खाली पड़े कमरे पर छोड़ गए थे। उसके बाद मुरैना पुलिस ने बालक को ग्वालियर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके दो दिन बाद मुरैना पुलिस ने कथित एनकाउंटर दिखाकर सरेंडर हुए बदमाश राहुल गुर्जर जींगनी व बंटी गुर्जर को घायल होना दिखाया। अब ग्वालियर व मुरैना पुलिस बदमाशों की सर्चिंग में जुटी है। ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। बेहट एसडीओपी मनीष यादव के नेतृत्व में पुलिस पार्टियां लगातार मुरैना में दबिश दे रही हैं लेकिन फरार बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ग्वालियर में पूछताछ के बाद प्रोटेक्शन वारंट पर लाया जाएगा मुरैना
एक साल पूर्व मुरैना में शिवाय गुप्ता के मामा अरुण गोयल के पुत्र माधव (05) के अपहरण का प्रयास हुआ था। उसमें भी इन्हीं बदमाशों का हाथ बताया जा रहा है लेकिन स्टेशन रोड थाना मुरैना पुलिस प्रोपर पूछताछ नहीं कर सकी है। ग्वालियर में पूछताछ के बाद न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट पर मुरैना लाया जाएगा। उसके बाद फिर से पूछताछ की जाएगी।
कथन
  • पुलिस रिमांड खत्म होने पर दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया है। अब ग्वालियर पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर ले जाएगी। वहां पूछताछ के बाद स्टेशन रोड थाना मुरैना के मामले में पूछताछ के लिए फिर से प्रोटेक्शन वारंट पर मुरैना लाया जाएगा।
    समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक, मुरैना

Hindi News / Morena / शिवाय अपहरण कांड: ग्वालियर पुलिस ने एनकाउंटर में घायल बदमाश राहुल गुर्जर के पिता व भाई को उठाया

ट्रेंडिंग वीडियो