एक साल पूर्व मुरैना में शिवाय गुप्ता के मामा अरुण गोयल के पुत्र माधव (05) के अपहरण का प्रयास हुआ था। उसमें भी इन्हीं बदमाशों का हाथ बताया जा रहा है लेकिन स्टेशन रोड थाना मुरैना पुलिस प्रोपर पूछताछ नहीं कर सकी है। ग्वालियर में पूछताछ के बाद न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट पर मुरैना लाया जाएगा। उसके बाद फिर से पूछताछ की जाएगी।
कथन
- पुलिस रिमांड खत्म होने पर दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया है। अब ग्वालियर पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर ले जाएगी। वहां पूछताछ के बाद स्टेशन रोड थाना मुरैना के मामले में पूछताछ के लिए फिर से प्रोटेक्शन वारंट पर मुरैना लाया जाएगा।
समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक, मुरैना