महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपनी रणनीति तय कर ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद कमान संभालते हुए संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए बड़े फैसले लिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, अजित पवार हर हफ्ते सोमवार, मंगलवार और बुधवार को मुंबई में शासकीय कामकाज देखेंगे, जबकि बाकी के चार दिन वे महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी मंत्रियों और विधान परिषद सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे भी अपना राज्यव्यापी दौरा का शेड्यूल तुरंत बनाकर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे को बताएं।
अजित पवार ने एक्स पर कहा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्हें निर्देश दिए कि बजट की कमी के कारण कोई भी काम अधूरा न रह जाए और जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, सभी प्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी व सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।“
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाची साप्ताहिक आढावा बैठक आज मान्यवर लोकप्रतिनिधींच्या उपस्थितीत संपन्न झाली. यावेळी राज्यातील विविध प्रश्नांबाबत चर्चा केली. प्रत्येकाच्या मतदासंघातील विकास कामांचा आढावा घेतला. निधीअभावी कामं रखडता कामा नये, लोकांची गैरसोय होऊ नये, अशा सूचना केल्या.… pic.twitter.com/8Nt21008oJ
अजित पवार ने सभी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके दौरों के दौरान पदाधिकारी सम्मेलन, सदस्यता अभियान, बूथ निर्माण और संगठन विस्तार जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। ये निर्देश उन्होंने मंगलवार को हुई विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में दिए।
‘विवादित बयान से दूर रहें’
बैठक में अजित पवार ने दो टूक कहा कि अगर उनकी पार्टी का कोई मंत्री पहली या दूसरी बार गलती करता है तो समझा जा सकता है, लेकिन तीसरी बार कोई माफी नहीं मिलेगी, सीधे मंत्री पद से हटाया जाएगा। बैठक में अजित पवार ने साफ कर दिया कि अब पार्टी में अनुशासन, सक्रियता और जमीनी स्तर पर पकड़ ही चुनावी जीत का मूल मंत्र होगा।
बड़े नेता को लगाई फटकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार ने बैठक में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को अनुशासनहीनता को लेकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि कोकाटे लगातार मीडिया में ऐसे बयान दे रहे हैं जो पार्टी के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं, साथ ही वे जनता दरबार और पार्टी कार्यालय में भी नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते।
खबर है कि देवगिरी निवास पर हुई बैठक में भी अजित पवार गुट के नेता माणिकराव कोकाटे आधे घंटे देर से पहुंचे, जिस पर भी अजित पवार ने नाराजगी जताई और उन्हें चेताया। हालांकि, एनसीपी ने इससे इनकार करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख ने ये बातें सभी मंत्रियों के लिए कही थीं और किसी खास मंत्री पर निशाना नहीं साधा था।
Hindi News / Mumbai / Maharashtra Politics: तीसरी गलती हुई तो… अजित पवार ने दिखाए कड़े तेवर, NCP मंत्रियों को दी चेतावनी