scriptMaharashtra: कपड़े और खिलौने की दुकान की आड़ में चल रही थी ड्रग फैक्ट्री, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़ | drug factory running under guise of clothes and toy shop Thane Crime Branch busted it | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: कपड़े और खिलौने की दुकान की आड़ में चल रही थी ड्रग फैक्ट्री, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़

ठाणे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि इस ड्रग फैक्ट्री का संबंध अंतरराज्यीय ड्रग माफिया से हो सकता है।

मुंबईMay 02, 2025 / 10:28 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra drug factory busted
ठाणे क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कपड़े और खिलौने की दुकान की आड़ में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है, जबकि कम से कम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ठाणे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि इस ड्रग फैक्ट्री का संबंध अंतरराज्यीय ड्रग माफिया से हो सकता है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ड्रग्स बनाकर कहां और किन-किन लोगों तक इसे पहुंचा रहे थे। पुलिस अन्य संदिग्धों और इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें

शर्मनाक! 15 साल की बेटी से पिता ने किया दुष्‍कर्म, पुलिस से बोली- पापा ने सोते समय किया गंदा काम

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठाणे पुलिस नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर रही है। पिछले महीने ठाणे पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने घोड़बंदर रोड पर एक अन्य मामले में भी ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था। जिसमें बरामद हुई 242 ग्राम म्याऊ-म्याऊ ड्रग्स यानि मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) की कीमत 48 लाख रुपये से भी अधिक बताई गई थी।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और आरोपी घेवरम पटेल (21) को गिरफ्तार कर लिया। वह हैदराबाद का निवासी है और मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ कासारवडवली पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, बरामद मेफेड्रोन, जिसे म्यो-म्यो या म्याऊ-म्याऊ नाम से भी जाना जाता है एक खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी अधिक है, जिससे इसकी तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: कपड़े और खिलौने की दुकान की आड़ में चल रही थी ड्रग फैक्ट्री, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो